बरेली। बाजार में आलू व प्याज के नखरे ढीले होने लगे हैं। पंजाब के नये आलू की बाजार में दस्तक के बाद दामों में थोड़ी गिरावट हुई है। थोक मंडी में आलू के दामों में 50 किलो पर 100 से 200 रुपये कम हुए हैं, तो वहीं फुटकर बाजार में पांच से सात रुपये प्रति किलो की कमी हुई है। आलू के आढ़तियों का कहना है कि आने वाले दिनों में दाम और कम होंगे। वहीं, जिले में आलू के सभी शीतगृह खाली कराए जा चुके हैं, जिससे भंडारण न किया जा सके। पिछले एक माह में आलू के दामों में तेजी से उछाल आया था। जिला प्रशासन ने निर्धारित मात्रा से अधिक आलू का भंडारण करने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, रबी फसलों के अंतर्गत जिले में आलू की बुआई पूरी हो चुकी है। दरअसल मंडी में नए आलू आने से भाव में मंदी बनी हुई है। फेरी लगाने वाले नया आलू 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं जबकि मंडी में 90 से 100 रुपये का 5 किलो के हिसाब से बिक रहा है। जबकि अभी चंद दिन पहले ही नया आलू मंडी में 200 रुपये का 5 किलो मिल रहा था। एलन क्लब सब्जी मंडी में आलू का थोक कारोबार करने वाले तेजराम का कहना है कि नए आलू दिनों दिन जिले में अधिक होता जा रहा है। जिस वजह से आने वाले दिनों में आलू के दाम और कम होंगे। उनका कहना है कि इस बार आलू की पैदावार भी काफी अच्छी है। एलन क्लब सब्जी मंडी में आलू का थोक कारोबार करने वाले हरिओम का कहना है कि पिछले एक माह में आलू के दामों में तेजी से उछाल आया था। प्रशासन ने निर्धारित मात्रा में अधिक आलू का भंडारण करने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिए तब आलू, प्याज और टमाटर के रेट भी काफी कम हो गए है। अभी तक महंगे आलू से लोग परेशान थे। अब उन्हें नया आलू सस्ती कीमत पर मिल सकेगा। वहीं हरी सब्जियां भी बाजार में सस्ती होने लगी है। एलन क्लब में प्याज का कारोबार करने वाले राम प्रकाश गुप्ता का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले प्याज 180 रुपये का 5 किलो बिक रहा था अब 120 रुपये का 5 किलो के हिसाब से बिक रहा है। जिसकी मुख्य वजह किसान आंदोलन के चलते रास्ते में माल फंस जाता था। अब तक काफी मात्रा मे माल होने से प्याज के दामों में एकदम गिरावट आने लगी है।।
बरेली से कपिल यादव