बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ठंड से गरीबों को बेसहारा लोगों को बचाने के लिए कस्बे के समाजवादी पार्टी की मीरगंज महिला विधानसभा अध्यक्ष इमराना बेगम व उनके सभासद पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू आगे आये है। उन्होंने शनिवार को अपने आवास पर शिविर लगाकर गरीब बेसहारा लोगों को लिहाफ वितरण किए। पिछले दो दिन से पड़ रही सर्दी ने सभी का बुरा हाल कर दिया है। खासकर गरीब और बेसहारा लोगों के लिए ठंड मुसीबत बन गई है। गरीबों को ठंड से बचाने के लिए समाजवादी पार्टी की महिला विधानसभा अध्यक्ष इमराना बेगम ने अपने आवास पर एक हजार गरीब व बेसहारा लोगों को लिहाफ वितरण किए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने गरीबों की सेवा ही वास्तव में सच्ची सेवा है। उन्होंने विधानसभा के गणमान्य लोगों से भी गरीब लोगों की मदद के आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर सैय्यद अल्वी, रियासत हुसैन, हाजी अख्तियार हुसैन, सुल्तान अहमद अंसारी, सभासद महेंद्रपाल, जाकिर हुसैन, तस्लीम उर्फ टिंक, तिलक सिंह, मेवाराम सागर, बाबू सकलैनी, इकरार हुसैन, चन्नू कुरैशी, चिड्ढा चौधरी, इलियास सकलैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव