पूँछ (झांसी) पूँछ थाना क्षेत्र में बालू घाटों से हो रही अवैध रूप से बालू चोरी करने पर पुलिस द्वारा शिकंजा कस लिया गयाl जिसमें SDM मोठ सुनील कुमार शुक्ला के निर्देशन मे प्रभारी थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी ने गत देर रात्रि गश्त के दौरान पुलिस बल के साथ एरच रोड के पास देर रात्रि बालू से भरे दो ट्रैक्टर ट्राली तथा एक ट्रक मौके पर पकड़ लियाl जिसे थाने लाया गयाl जिसकी सूचना पुलिस द्वारा खनिज विभाग को दी गईl आज खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा थाना पहुंच कर दो ट्रैक्टर एक ट्रक बालू से भरा को सीज कर कार्यवाही की गई।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू