बरेली। समाजवादी छात्र सभा ने छात्र संघ शुल्क माफ करने की मांग को लेकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय की कुलसचिव का घेराव किया। समाजवादी छात्र नेता अजय पटेल ने कुलसचिव डॉ सुनीता पांडे को ज्ञापन देकर छात्र संघ शुल्क माफ करने की मांग की है। समाजवादी छात्र नेता अजय पटेल ने कहा कि एमएसडब्ल्यू मे दाखिला लेने वाले छात्रों से ट्यूशन फीस के अतिरिक्त 50 रुपये छात्र संघ लिया जाता है। कई वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए है। न ही निकट भविष्य में इसकी कोई संभावना नजर आती है। इसके बावजूद भी छात्र संघ शुल्क लिया जा रहा है। इसे लेने का कोई आधार नहीं है। कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। इसके बावजूद रुहेलखंड विश्वविद्यालय छात्र संघ शुल्क लेकर छात्रों की जेबे खाली कर रहा है। छात्र नेताओं ने मांग की है कि रोहिलखंड विश्वविद्यालय छात्र संघ शुल्क लेने का आधार स्पष्ट करे या छात्र संघ शुल्क को माफ करे। उन्होंने आगे कहा कि उनकी मांग के मुताबिक अगर रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने कोई कार्यवाही नहीं की या फिर कोई जवाब नहीं दिया गया तो छात्र संघ शुल्क माफी के लिए आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर छात्र नेता विक्रांत सिंह, जावेद मलिक, शिवम श्रीवास्तव, शुभम शर्मा, शिवांश शर्मा, आशुतोष शर्मा, राहुल पटेल, शिवम पटेल, अर्पित गंगवार, रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव