बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र में हाईवे के गांव चिटौली पुल पर शुक्रवार की शाम दिल्ली से बरेली जा रही अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। रोड पर कार पलटने से हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से शहर के निजी अस्पताल में भिजवाया। फिर उसके बाद दोनों तरफ लगे जाम को खुलवाया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से अर्टिगा कार में सवार होकर छह युवक व तीन बच्चे बरेली एक रिश्तेदार की शनिवार को होने वाली शादी में शामिल होने जा रहे थे। तभी नेशनल हाईवे पर उनासी चौराहे से आगे चिटौली गांव के पुल के पास कार के सामने भैंस के बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार दो लोग घायल हो गए। बाकी सभी लोगों कार से सुरक्षित निकाल लिया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हाईवे पर कार पलटने से दोनों तरफ जाम लग गया राहगीरों ने कार को सीधा किया और सड़क किनारे खड़ा कर दिया। फिर सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया। घायलों को एंबुलेंस निजी अस्पताल भिजवाया। कार ड्राइवर अमन ने बताया कि कार के सामने अचानक भैंस आ गई उसे बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में बैठी मुन्नी देवी पत्नी महेश चंद्र गुप्ता व अशोक गुप्ता घायल हो गए। आगे बताया कि शनिवार को बरेली में एक रिश्तेदार की होने वाली शादी में शामिल होने जा रहे थे। अर्टिगा कार महेश चंद्र गुप्ता के नाम है।।
बरेली से कपिल यादव