बरेली। हत्या के मामले में मृतक के पिता ने सीजेएम कोर्ट में विवेचक के खिलाफ शिकायत की है। कोर्ट ने मुकदमे के विवेचक थाना बिथरी चैनपुर के इंस्पेक्टर को सात दिसंबर को तलब किया है। आपको बता दें कि बीते 16 सितंबर को नवदिया देह जब्ती निवासी कुंबरपाल के नाबालिग बेटे देव सिंह की हत्या हो गई थी। देव का शव ट्यूबवेल के पानी से भरी हौदिया में पड़ी मिली थी। वादी ने वारदात के तीसरे दिन गांव के ही शिशुपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में गांव के गजराज सिंह व महावीर सिंह के नाम भी प्रकाश में आए। दोनों आरोपितों ने 3 दिन पहले सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण की अर्जी दी थी। कोर्ट के रिपोर्ट तलब करने पर विवेचक ने दोनों आरोपितों को सबूत छिपाने के आरोप में वांछित बता दिया। शुक्रवार को दोनों आरोपित जैसे ही कोर्ट में पहुंचे तो वादी के अधिवक्ता अवधेश सक्सेना ने कोर्ट में पुलिस की जांच रिपोर्ट का विरोध करते हुए कहा कि विवेचक ने गैरकानूनी तरीकों से धाराओं में हेराफेरी की है जबकि विवेचक को जांच के स्तर पर ऐसी रिपोर्ट भेजने का अधिकार नहीं है। लिहाजा उन्होंने कोर्ट से विवेचक को तलब करने की मांग की। अदालत में दोनों आरोपितों का सरेंडर लेने से इनकार करते हुए विवेचक को 7 दिसंबर को तलब किया है।।
बरेली से कपिल यादव