नवनिर्वाचित शिक्षक विधायक डॉ ढिल्लों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षक विधायक चुनाव में दमखम दिखाया और बरेली मुरादाबाद शिक्षक विधायक चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ हरि सिंह ढिल्लों ने जीत दर्ज की। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी बरेली से मुरादाबाद जाते समय फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से डॉ ढिल्लो का स्वागत किया। क्षेत्र मीरगंज से भाजपा विधायक डॉ डीसी वर्मा ने नवनिर्वाचित शिक्षक विधायक डॉ हरि सिंह ढिल्लों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बीजेपी के नवनिर्वाचित शिक्षक विधायक डॉ हरि सिंह ढिल्लों ने कहा कि शिक्षकों को भयमुक्त वातावरण का भरोसा दिलाया है। मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की तरह हम कानून लाएंगे। वित्त विहीन कॉलेजों में अंशकालीन संविदा शिक्षकों को पूर्णकालीन का दर्ज दिलाया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ चल रहे स्नातक एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, संजय चौहान, भद्रसेन गंगवार, मंजू कोरी, चक्रवीर सिंह चौहान, कैलाश शर्मा, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, खेमपाल मौर्य, संदीप गुप्ता, कविश गंगवार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *