65 वर्ष में पहली बार ब्‍लॉक द्वारीखाल में खुला कांग्रेस कार्यालय

पौड़ी / उत्तराखंड- 65 वर्षो में पहली बार आज ब्लॉक द्वारीखाल में कॉंग्रेस कार्यलय का उद्घाटन हुआ , कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी . संसदीय समिति उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मनीष खण्डूड़ी जी और विकास खण्ड द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिह राणा के कर-कमलों द्वारा 65 वर्षों में पहली बार विकास खण्ड द्वारीखाल में ब्लाँक कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने निर्देशन में लगातार यमकेस्वर विधानसभा क्षेत्र में कॉंग्रेस पार्टी मजबूत हो रही है महेंद्र राणा के प्रमुख बनने से विकास कार्यो में भी तेजी आ रही है महेंद्र राणा जी का कहना था कि उनका धेय है कि हर व्यक्ति तक सरकारी योजना पहुचे , आपको बता दें कि महेंद्र राणा द्वारीखाल ब्लॉक से निर्विरोध निर्वाचित हुए है उनकी धर्मपत्नी बीना राणा कल्जीखाल ब्लॉक से निर्विरोध निर्वाचित है उनकी अच्छी छवि के कारण जनता ने उनको निर्विरोध निर्वाचित किया
कार्यालय उद्घाटन के मौके पर जगन सिह नेंगी जी वरिष्ठ कांग्रेसी सुखदेव सिंह राणा जी, मनमोहन बिष्ट जी, पूर्व ब्‍लॉक अध्‍यक्ष गुणपाल सिंह जी, पूर्व ब्‍लॉक अध्‍यक्ष सरोप सिंह जी, युवा कांग्रेस नेता बालेन्‍दु जी, भूतपूर्व सैनिक संजीव जुयाल जी, वीरेन्द्र सिह जिला पंचायत सदस्य विनोद डबराल जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजीता देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह ‘कीर्ति सिह, महताब ,नवीन ,राजमोहन, श्रीमती ममता देवी श्रीमती आराधना देवी समस्त प्रधान, कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता देवतुल्य जनता जनार्दन युवाशक्ति मातृशाक्ति बुजुर्गों इस मौके पर मौजूद थे।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *