भाजपा पार्षद को पीटने के मामले में लाइन हाजिर हुए चौकी प्रभारी सस्पेंड

बरेली। भाजपा पार्षद से मारपीट मामले मे लाइन हाजिर किए गए बैरियर वन चौकी इंचार्ज कपिल कुमार को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया। डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने मामले में जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच बैठा दी है। सीओ तृतीय श्वेता यादव की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीआइजी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया है। दरोगा पर हुई कार्रवाई को भाजपाइयों ने सही करार दिया है। अब भाजपा नेता दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की पैरवी में लग गई है। गौरतलब है कि वार्ड 51 के भाजपा पार्षद महेश राजपूत के घर मंगलवार की दोपहर डेढ बजे चौकी प्रभारी कपिल कुमार और उनके साथ गए तीन सिपाही भाजपा पार्षद महेश से मारपीट की। आसपास के लोग पहुंचे तो महेश के घर के आंगन में फाइबर की कुर्सियां टूटी पड़ी थी। पार्षद का कहना है कि खनन के मामले में उन्होंने चौकी प्रभारी की शिकायत की थी। जिसमें समझौता का दवा बनाने के लिए दरोगा उनके घर आए थे। इंकार करने पर घर में तोड़फोड़ की। पार्षद समेत घर की महिलाओं से भी मारपीट की थी। इस मामले में चौकी प्रभारी की सूचना पर सीओ तृतीय श्वेता यादव, एसपी सिटी रविंद्र कुमार और फिर थोड़ी देर में प्रभारी एसएसपी डॉ संसार सिंह चौकी पहुंच गए थे। सर्किल तृतीय के सभी थानों के प्रभारी भी फोर्स के साथ आ गए और चौकी छावनी बन गई थी। इस मामले मे पूछताछ में चौकी प्रभारी ने बताया कि वह एक शिकायत की जांच करने गए थे तो महेश ने कुछ लोगों के साथ पुलिस पर हमला बोलकर उनकी वर्दी फाड़ दी। दूसरी ओर महेश की सूचना पर मेयर उमेश गौतम, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार का पार्षद, व्यापारी नेता पार्षद महेश के घर पर एकत्रित हो गए थे। जिसके बाद भाजपाई दरोगा को सस्पेंड कराने और मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ गए थे। दरोगा और पाषर्द दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। इस मामले में दरोगा की लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी एसएसपी संसार सिंह ने उन्हें तत्काल लाइन हाजिर करने के बाद सीओ तृतीय श्वेता यादव को मामले की जांच की थी। सीओ की जांच में दरोगा को दोषी पाया गया। जिसके बाद उन्हें बुधवार की रात सस्पेंड कर दिया गया। दरोगा के सस्पेंड के बाद अब भाजपा नेता मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में जुटे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *