कस्बे में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव जी का 551 वां प्रकटोत्सव

सहारनपुर/नागल- कस्बे में गुरुद्वारा कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकटोत्सव हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
गुरुद्वारें में तीन दिन से चल रहे अखंड पाठ के समापन पर सहारनपुर से आए रागियो ने गुरुवाणी कर शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया।
कार्यक्रम में विचार रखते हुए गुरुद्वारा कमेटी के मुख्य ग्रन्थि प्रमुख सरदार बाबा गुलजार सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी के मानव समाज को दिए गए आपसी सद्भाव व प्रेमपूर्वक विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने सभी के जीवन मे खुशहाली व कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी से निजात दिलाने की कामना की।
इस अवसर पर विधायक देवेंद्र निम, ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र चौधरी, किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि मानसिंह सैनी , भाजपामँडल उपाध्यक्ष चौ.सुनील कुमार,ग्राम प्रधान रामपाल सिंह नौसरान व थानाध्यक्ष केपी सिंह, एसआई मुकेश तोमर आदि अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर निदेशक सतेंद्र वैदिक, वरिष्ठ पत्रकार मनसब अली परवेज, पत्रकार सुनील चौधरी, पत्रकार हेमन्त अरोड़ा, पत्रकार पत्रकार एसडी गौतम,पत्रकार मन्थन चौधरी, पत्रकार गुलफाम अली, पत्रकार राजेश कश्यप, व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर, राधेश्याम अरोड़ा ,स.नरेंद्र सिंह, स.सन्तोष सिंह गिरधर, राजीव त्यागी, पपिन चौधरी,मनमोहन सिंह चावला, सरदार इंदरजीत सिंह चावला, डॉ० अनिल रल्हन, विक्की अरोड़ा, अनमोल अरोडा, सन्टी सरदार, पारस अरोड़ा, सरदार मिंटू, राज अरोड़ा, सरदार टिम्मी, हर्ष अरोडा, अंकित, बिजेन्द्र बर्मन, बंटी प्रधान, अंशुल खुराना, कुणाल, हिमांशु बिल्डर, सिमरन, अनुष्का, दीप्ति उपाध्याय समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *