बरेली। परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक राजेंद्र सिंह के खिलाफ पिछले कई महीनों से लगातार शिकायतें आ रही थी। शिकायत मिलने पर उप परिवहन आयुक्त ने मामले की जांच कराई। जांच में शिकायते सही पाई गई। जांच आरटीओ व एआरटीओ के साथ ही अन्य जनपदों के एआरटीओ से मिली रिपोर्ट के बाद अप परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया ने भी स्वयं मामले की जांच की। जांच रिपोर्ट में दिल्ली पर बसों की फिटनेस मानक के अनुरूप नहीं मिली। इसके साथ ही निजी बसों की फिटनेस में भी घोर लापरवाही की गई। जिसकी जांच रिपोर्ट बनाकर बीते दिनों शासन को भेज दी थी। इस मामले में परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने आरआई राजेंद्र सिंह को निलंबित कर मुख्यालय से अटैच कर दिया। परिवहन आयुक्त की ओर से जारी ने आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संभागीय निरीक्षक प्राविधिक बरेली राजेंद्र सिंह दलालों के साथ साठगांठ करके नियम विरुद्ध लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से फिटनेस, रजिस्ट्रेशन एवं ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में गंभीर अनियमितताएं पाई गई। जिसकी जांच आरटीओ डा. अनिल कुमार गुप्ता, एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह से उप परिवहन आयुक्त ने कराई। जिसमें जांच रिपोर्ट में मामला सही पाया गया। ऐसी जांच रिपोर्ट के आधार पर परिवहन आयुक्त में आरआई को निलंबित कर कार्रवाई की।।
बरेली से कपिल यादव