*मझौलिया चीनी मिल द्वारा अष्टयाम का आयोजन।।
*राम नाम के धुन से गुंजायमान रहा मझौलिया
बिहार /मझौलिया- मझौलिया चीनी मिल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चीनी मिल सफल संचालन हेतु अष्टयाम का आयोजन किया गया है । आयोजित दो दिवसीय अखण्ड नाम हरे राम, हरे कृष्ण अष्टयाम का समापन बुधवार की संध्या को किया जाएगा। अष्टयाम संकीर्तन मे कई भजन मंडलियो ने ईश्वरीय दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमें राधिकाओं के वेष मे आधा दर्जन नृत्य के कलाकारों ने हरे राम, हरे कृष्ण की अखंड नाम हरी भजन गायन पर अद्भुत नृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। भक्ति लीन में डूबे सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन भक्ति स्वरूपा गंगा में सरोवार होते रहे। कलाकारों का नृत्य प्रदर्शन यज्ञ स्थल के लिए आर्कषण का केन्द्र बना रहा। दो दिवसीय भक्ति कार्यक्रम दौरान मझौलिया क्षेत्र में भक्ति का माहौल व्याप्त होता रहा। इस अवसर पर जीएम कमर्शियल अजित कुमार, जीएम टेक्निकल शैलेन्द्र कुमार, जीएम प्रोडक्शन सर्वेश कुमार दुबे, डिस्टिलरी के प्रोडक्शन हेड शैलेन्द्र पांडेय, मैनेजर बॉयलर राकेश कुमार सिंह, मैनेजर एचआर रमाकांत मिश्रा, मैनेजर लेखा विजय आनंद, मुख्य रोकड़पाल राजकुमार झुनझुनवाला,मैनेजर स्टोर आनंद सिंह, निर्माण कंपनी के प्रोपराइटर एस के मिश्रा, मनोज मिश्रा, अरुण चौबे,सुगर सप्लायर सुनील भलोटिया,रमेश गोयल आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट