मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव पदमी के पास मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय भाई की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव पदमी निवासी गंगाचरन अपनी बहन कृष्णा देवी व उनके दो छोटे बच्चों को अपनी बाइक पर बैठाकर बहन को ससुराल सिरौली मीरगंज में छोड़ने जा रहा था। जैसे ही बाइक धनेटा सीजर रोड पर गांव ढकिया डाम के पास पहुंची। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठी महिला बच्चों के सहित दूर जाकर गिरी और बाइक चला रहे उसके भाई का सिर सड़क में जाकर लगा। जिससे उसके सिर से काफी खून सड़क पर फैल गया और उसकी स्थिति गंभीर हो गई। घटना के बाद से चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस व शीशगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एंबुलेंस चालक बलजीत मौर्य तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से तुरंत सीएचसी शेरगढ़ ले गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में गंगाचरन 42 की मौत हो गई। उधर सूचना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और ट्रैक्टर -ट्रॉली की तलाश में जुट गई। इंस्पेक्टर राजकुमार भारद्वाज ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *