स्वच्छता के लिए सप्ताह में एक दिन का महिलाओं और पुरुषों से लिया रेल राज्य मंत्री ने आश्वासन

गाजीपुर।आज अक्षय तृतीया का पवित्र दिन है मान्यता है कि आज के दिन कुछ खरीदना चाहिए।पर शास्त्र सम्मत यह नही है बल्कि आज के दिन कुछ दान करना चाहिए।और मै विनम्रता से निवेदन पूर्वक कहना चाहता हूँ कि आज के दिन एक दान करिए स्वच्छता के लिए यह बाते आज केन्द्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सदर विधानसभा के सदर मंडल पश्चिमी के ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम लंगड़पुर उर्फ हेतिमपुर मे स्वच्छता के प्रति दो गड्ढा शौचालय के शुभारंभ अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कही उन्होंने कहा की भारत सरकार की सात योजनाएं कुल 21058 ,ग्राम पंचायतों मे से दो चुनावी राज्यों राज्यों कर्नाटक और पं बंगाल को छोडकर 18400 ग्रामपंचायतों को संतृप्त करना है। उन्होंने कहा कि सरकार व सरकारी कर्मचारियों के भरोसे स्वच्छता लक्ष्य को प्राप्त नही किया जा सकता इसको हमे भी करना होगा।नही तो संसाधन सफाई के अभाव मे कुछ दिनो मे खराब हो जाएगे और प्रयोग करने लायक नही रहेगे।उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के नियमित करने से आर्थिक बचाव भी होगा।गंदगी के कारण होने वाले रोगों मे लगने वाले खर्च की बचत को समाप्त व कम किया जा सकता है।2014 मे एक गरीब आदमी प्रधानमंत्री हुए जिन्हें गरिबों का दर्द मालूम था जिनके लिए उन्होंने यह योजना बनाई है।आज शासन व प्रशासन आपके दरवाजे पर आया है यह रोज आपके दरवाजे नही आ सकता उन्होंने भाव पुर्ण लहजे मे लोगो का स्वच्छता के लिए आहवान किया।तथा सभास्थल पर उपस्थित महिलाओं पुरुषों से हाथ उठवाकर सप्ताह मे एक दिन प्रत्येक रविवार को एक घंटे स्वच्छता करने का आश्वासन भी लिया।उन्होंने सरकार के जनहित की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आम आदमी का जनधन मे खाता खुलना सिर्फ सिर्फ खाते तक ही न रहे बल्कि रुपे कार्ड भी जारी हो।उन्होंने बताया कि तीन करोड छिहत्तर लाख उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण 8 करोड 78 लाख परिवारों को दिया जा चुका है तथा सरकार का लक्ष्य है की 8 करोड़ परिवारों तक दिया जाय मा मंत्री ने इस कार्यक्रम के प्रति कर्मचारियों अधिकारियों को हिदायत दिया की इस कामो मे किसी प्रकार की धांधली बरदास्त नही की जाएगी।यह गरीब आदमी के हक का पैसा है । उन्होंने कहा कि इन योजनाओं मे षडयंत्र है ,जो अर्ह व पात्र है वे योजनाओं का लाभ नही पा रहे है कुछ लोगो द्वारा एडवांस मे धन ले लिया जाता है पाप पडेगा ऐसे लोगों को जो गरीब का पैसा खाएगें। उन्होंने बताया की 2025 तक भारत को क्षय रोग मुक्त करने के प्रति सरकार गम्भीर प्रयास कर रही है।उन्होंने बताया कि 2014-2015 मे जहां 4009 शौचालय निर्माण हुए आज 13000 से उपर शौचालय बन रहे हैं।उन्होंने बताया कि एलईडी बल्ब से 18000 करोड रुपये की उर्जा क्षेत्र मे बचत तथा स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण हो रहा है। मंत्री ने कहा कि हम अपनी गौरवशाली परम्परा का स्मरण करते हुए ऐसे भारत का निर्माण करे कि आने वाली पिढीया हम पर गौरवान्वित हो।2022तक नया भारत का निर्माण हो इसमे सबका प्रयास अपेक्षित है।इस अवसर पर महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी तथा शौचालय के लाभार्थियों को चेक का वितरण भी हुआ। मंत्री ने स्वयं फावडा चला कर शौचालय निर्माण के लिए गढ्ढा खोदा तथा झाडू लगाकर गली की सफाई भी किया। क्षेत्रीय विधायक डा संगीता बलवंत, जिलाधिकारी के बाला जी भी सभा सम्बंधित किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, सुनिल सिंह,रामनरेश कुशवाहा, अच्छे लाल गुप्ता,सिद्धार्थ राय, प्रवीण सिंह,अमरेश गुप्ता,शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभिरी, मनोज बिंद,इन्द्रदेव प्रजापतिरविंद्र श्रीवास्तव, सुरेश,मुरली कुशवाहा,संजीव गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनता व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
– प्रदीप दुबे,गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *