बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भाजपा के बरेली मुरादाबाद खंड निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक प्रत्याशी डॉ हरि सिंह ढिल्लो के समर्थन में शनिवार को रहपुरा रोड पर स्थित त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज में आयोजित मतदाताओं कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर सिंह ने मतदाताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि विधान परिषद में भाजपा का बहुमत होने पर पार्टी और भी मजबूत होगी। उन्होंने स्नातक शिक्षक विधान परिषद सदस्य की उपयोगिता के बारे में मतदाताओं को जानकारी दी। उन्होंने भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी डॉ हरि सिंह ढिल्लों के समर्थन मे मतदाताओं से वोट करने की अपील भी की। ज्यादा से ज्यादा मत डालकर जिताने का कार्य करे तभी यहां का विकास हो सकता है। भाजपा प्रत्याशी डॉ हरी सिंह ढिल्लों को भारी बहुमत से जिताए। कार्यक्रम मे सांसद व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि हम पूरी 10 सीट जीतकर विधान परिषद को मजबूत करेंगे। इसलिए सभी जी-जान से जुट जाएं। मीरगंज क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि शिक्षक प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी हमारी है। शिक्षकों की समस्याओं को पूरी तरह से भाजपा का प्रत्याशी ही खत्म कर सकता है। जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि इस समय सारे काम छोड़कर चुनाव में लग जाएं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुनील शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संजय चौहान और मंडल अध्यक्ष शाही ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामपुर के महामंत्री हरीश, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, चक्रवीर सिंह चौहान, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, मंडल महामंत्री कैलाश शर्मा, भद्रसेन गंगवार, मंजू कोरी, कविश गंगवार, राजीव गुप्ता, आदेश प्रताप सिंह, सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, अभय चौहान, राहुल साहू, अमित साहू सहित सैकड़ों शिक्षक व भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव