दिल्ली से बरेली आ रही रोडवेज बस में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बरेली दिल्ली हाईवे पर स्थित कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान बुधवार को पुलिस ने दिल्ली से आ रही रोडवेज बस को रोककर मेडिकल टीम से यात्रियों की कोरोना जांच कराई गई। तो रोडवेज बस में तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में लगातार कोरोना संक्रमण के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते के के बीच दिल्ली के साथ ही यूपी सरकार ने भी दिल्ली से आने वाली हर बस और ट्रेन के यात्रियों की कोरोना जांच कराने के आदेश दिए है। इसको लेकर रोडवेज ने भी व्यवस्था शुरू की है। बुधवार को दिल्ली से बरेली आ रही मुरादाबाद डिपो की एक रोडवेज बस को बुधवार की शाम फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल प्लाजा पर बस को रोककर मेडिकल टीम से कोरोना जांच कराई तो जांच मे तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव निकले। कोरोना पॉजिटिव यात्रियों को बरेली कोविड अस्पताल भिजवाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि बुधवार को 263 यात्रियों की कोरोना की जांच की गई जिसमें 3 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं। बस चालक व परिचालक को सतर्कता के साथ बस संचालन के कड़े निर्देश दिए गए है। इसके अलावा जो यात्री बस में चढ़ते समय मास्क न लगाए हो उसको बस में एंट्री न देने को कहा गया है।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *