शहर में जगह-जगह लगीं एटीएम इन दिनों डिब्बा बन गई हैं।

हरदो :एटीएम में 90 फ़ीसदी रुपया नहीं निकल रहा है। इस वजह से कई किमी चक्कर लगाकर पहुंचे हजारों ग्राहकों को पूरे दिन बैरंग लौटना पड़ा। बैंकों से संपर्क करने पर बताया गया कि करेंसी की कमी है। जल्द कैश आते ही उसे भर दिया जाएगा, जिससे लोगों को नकदी मिलने लगेगी।
सर्कुलर रोड, जिंदपीर चौराहा, बिलग्राम रोड समेत शहर के विभिन्न रूटों पर बने एटीएम बीते दो दिनों से शो-पीस बने हुए हैं। एसबीआई के साथ ही दर्जनभर निजी बैंकों के एटीएम भी बेमतलब साबित हो रहे हैं। आशुतोष वाजपेयी आजाद ने बताया कि एटीएम सेवा के बदले में ग्राहकों से निर्धारित शुल्क लिया जाता है। यदि इसमें खराबी रहती है तो बैंकों पर जुरमाना लगाकर ग्राहकों के खाते में रुपया भेजा जाए। संदीप राजवंशी ने कहा कि बैंकिंग व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। एक घंटे तक भटकने के बाद केवल एक एटीएम से ही रुपये निकल सके। वहां पर घंटों लाइन में लगना पड़ा। डा. आनंद ने बताया कि बैंकिंग सिस्टम बहुत ज्यादा खराब हो गया है। संदीप वाजपेयी ने बताया कि 10 से ज्यादा एटीएम चेक किए पर कहीं पर भी रुपया नहीं निकला।
रिपोर्ट राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *