शेरकोट/ बिजनौर- 8 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम नुरपुर छीपरी निवासी इरशाद उर्फ नन्ने की आठ वर्षीय पुत्री सिदरा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि बच्ची कल शाम चार बजे से गायब थी परिजनों द्वारा मौखिक रूप से कल शाम छः बजे ही थाने में सूचना भी दे दी गई थी साथ ही आसपास सभी जगह बच्ची को तलाश किया गया परंतु उसका कहीं कोई पता नहीं चला वही आज सुबह नौ बजे के आसपास दुबारा तलाश किये जाने पर बच्ची का शव घर से 400 मीटर की दूरी पर ग्राम स्थित एक कब्रिस्तान के बराबर झाड़ियों में बरामद हुआ ,मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि बच्ची के कपङे अस्तवयस्त थे शव मिलने से ग्राम में सनसनी फैल गई ।सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी पुलिस अधीक्षक धर्मवीर ,एस पी ग्रामीण संजय कुमार क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ सुनिता दाहिया थाना अध्यक्ष अनुज कुमार तोमर स्वाट प्रभारी संजय कुमार आदि घटना स्थल पहुँचे और घटना स्थल का बारिकी से जायजा लिया ।
रिपोर्ट – अमित कुमार रवि
8 साल की बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप: मौके पर पहुँचे पुलिस के आला अधिकारी
