बरेली। थाना प्रेमनगर में पकड़े गए दो तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी करके तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 404 ग्राम स्मैक, दो तमंचा और चाकू बरामद किए हैं। पुलिस तस्करों के पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है तस्करों से जुड़े भुता के फैजनगर गांव का एक कपड़ा कारोबारी भी बताया जा रहा है। थाना प्रेमनगर के इंस्पेक्टर अवनीश कुमार ने चेकिंग के दौरान अलीगंज के बिहारीपुर के तस्कर के साथ भुता के फैजनगर के अलीबहादुर को 404 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ की। तस्करों ने भुता में अपने कई तस्कर के होने का खुलासा किया। इसके बाद भुता पुलिस को तस्करों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। सीओ आलोक अग्रहरि के साथ भुता इंस्पेक्टर वेदपाल ने छापामारी करके सिमरा केसरपुर के बृजेश, पौननगला के हरवीर और सोनू सिंह को 404 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों तस्करों के पास से दो तमंचे और एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने तस्करों के चौथे साथी को गिरफ्तार करने के लिए फैजनगर के कपड़ा कारोबारी के यहां दबिश दी लेकिन कपड़ा कारोबारी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कपड़ा कारोबारी का स्मैक का बड़ा कारोबार है। वह दिल्ली से मुंबई तक स्मैक की खेप कई महीनों से पहुंचा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव