बरेली। परिवहन विभाग ने प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। कोरोना काल में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए परिवहन विभाग ने पहल शुरू की है। पूरे प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में अब और नए प्रदूषण जांच केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। इच्छुक व्यक्ति आवेदन करा सकते हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में काफी लोग बेरोजगार हुए हैं। सभी के साथ यह एक मुसीबत का समय है। मगर शासन ने ऐसे लोगों के लिए एक मौका दिया है। चूंकि अब जिले के सभी थाना क्षेत्रों में प्रदूषण जांच केंद्र खोलना अनिवार्य हो गया है। इसलिए बेरोजगार प्रदूषण जांच केंद्र खोल कर रोजगार पा सकते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर लॉगइन करना होगा। वहां ऑनलाइन सर्विसेज में जाकर पीयूसीसी के ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है। इस आवेदन की एक न्यूनतम फीस भी आवेदक को जमा करनी होगी। इसके बाद उसे एक लैपटॉप और प्रदूषण जांच करने वाली एक मशीन को भी खरीदना होगा। उन्होंने बताया कि मशीन की कीमत करीब दो से ढाई लाख रुपये के बीच होगी। इसके बाद प्रदूषण केंद्र मालिक आसानी से एलएमवी पर 50 रुपये और हैवी व्हीकल्स पर 100 रुपये प्रति जांच के प्राप्त कर सकता है। आरटीओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता बताते हैं कि इस समय जिले में केवल सात केंद्र संचालित हो रहे हैं जबकि जिले में महिला थाना समेत कुल 29 थाने हैं। ऐसे में अभी कई केंद्र खोलने बाकी हैं। वह बताते हैं कि अब पूरे प्रदेश में गाड़ी के सभी कागजातों के साथ प्रदूषण सर्टिफिकेट भी साथ लेकर चलना अनिवार्य है।।
बरेली से कपिल यादव