बिहार/मझौलिया- वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधायक उमाकांत सिंह ने फीता काटकर किया सूर्य षष्टि छठ घाट महना का उद्घाटन । यह छठ घाट समाजसेवी अजय राय के निजी कोष द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बनवाया गया है जहां पर महाना गन्नी गांव के हजारों छठ व्रतियों द्वारा छठ का पर्व किया जाता है। उनके द्वारा छठ घाट पर कोविड 19 से सुरक्षा को मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया है । इस मौके पर निर्भय कांत मिश्रा, संदीप कुमार वर्मा सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट