उत्तराखंड /बिलखेत- बिलखेत नयारवैली एडवेंचर फेस्टिबल में होने वाली ट्रेल रनिंग शुरुआत आज गांधी चौक लैंसडाउन से मुख्यमंत्री के पैतृक गांव खैरासैन पहुँची। गढ़वाल राइफल के जवान आज की ट्रेल रनिंग के एन्ड पॉइन्ट पर सबसे पहले पहुँचे ।
ट्रेल रनिंग में कुल 22 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें गढ़वाल राइफल के बारह जवान, बीएसएफ के छ जवान सहित तीन बिलखेत एक बूंगा के चार स्थानीय युवाओं ने प्रतिभाग किया ।
ट्रेल रनिंग पूरी करने के बाद युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला । गढ़वाल राइफल के जवान ने बताया कि ट्रेल रनिंग में मैंने पहली बार हिस्सा लिया इससे पहले रोड पर ही रनिंग की थी । आज ट्रेल रनिंग में जंगलों के रास्ते के बीच से रनिंग करने में बहुत अच्छा लगा ।
ट्रेल रनिंग समन्वयक दीपक दलाल ने कहा कि आज की ट्रेल रनिंग में सभी धावक खैरासैन पहुँचे जहाँ से गाड़ी के माध्यम से धावकों को बेस केम्प बिलखेत भेजा गया जहाँ से कल की ट्रेल रनिंग शुरू होगी ।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल