बरेली। परिवहन विभाग द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संभागीय परिवहन कार्यालय से आरटीओ डॉ अशोक कुमार गुप्ता ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 18 से 24 नवंबर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी यातायात नियमों का पालन कराने की अपील की। सड़क सुरक्षा से संबंधित पंप्लेंट, स्टीकर भी बांटे। इसी के साथ सभी उपस्थित व्यक्तियों से कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की अपील भी की गयी। कार्यक्रम में अपर संभागीय अधिकारी प्रशासन आरपी सिंह, प्रवर्तन जेपी गुप्ता, यात्री जयशंकर तिवारी व समस्त मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल ने भी प्रतिभाग किया।।
बरेली से कपिल यादव