शहर के रेस्टोरेंट संचालकों का सड़क पर कब्जा, अतिक्रमण ने रोकी शहर की रफ्तार

बरेली। शहर के अधिकांश रेस्टोरेंट संचालकों ने सड़क पर कब्जा कर लिया है। अतिक्रमण ने शहर की रफ्तार रोक रखी है। उनका कारोबार सड़क पर ही चल रहा है। यही नहीं सड़क पर खड़े मे गैस सिलेंडर भी रखते हैं। जबकि अग्निशमन की कोई व्यवस्था इनके पास नहीं है। वही अग्निशमन विभाग ने भी इस और आंखें मूंद रखी है। रोडवेज पर बीते दिनों एक रेस्टोरेंट में आग लगने से हड़कंप मच गया था। तब भी अग्निशमन विभाग के अफसरों ने सभी गलतियों का ठीकरा रेस्टोरेंट संचालक पर ही छोड़ दिया था। नगर अग्निशमन यंत्रों की अनिवार्यता पर कभी भी अग्निशमन विभाग के अफसर जोर नहीं देते। न ही इसके लिए विभाग की ओर से कोई जागरूकता अभियान चलाया जाता है। लोग भी लापरवाह हो गए है। हालत यह है कि सड़कों पर रेस्टोरेंट संचालकों ने कब्जा कर रखा है। यही नहीं खुले में गैस सिलेंडर रखे जाते है। इसी दौरान अग्निशमन की किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की जाती। यहां तक कि फायर एक्सटीगयुशर तो दूर वहां पर्याप्त पानी व रेत की बाल्टी अभी नहीं रखी जाती है। मगर इस और अग्निशमन के अफसरों ने भी आंखें मूंद रखी है जो शायद किसी हादसे के बाद ही खुलेंगी। दुकानदार सड़क पर भी अपना सामान रखे हुए हैं। कई होटल व रेस्टोरेंट संचालक सड़क की जगह पर कब्जा कर समोसा, चाय व अन्य सामान बनाकर बेचते हैं। ऐसे में जब ग्राहक खड़े होते हैं तो सड़क और छोटी हो जाती है। किसी भी तरह से टू लेन की सड़क अपने स्वरूप में नहीं दिखती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *