प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां

पौड़ी : पहाड़ो में आजकल अधिकतर सड़कें pmgsy बना रही है आये दिन हर क्षेत्र से खबरे आ रही है कि सड़के मानकों के विपरीत बन रही है जो लंबे समय तक नहीं टिकेंगी , जीरो टॉलरेंस की सरकार तक सोसल मीडिया के माध्यम से लगातार खबरे जा रही है परंतु सरकार मौन व्रत रखें हुये है कुछ समय पहले ब्लॉक प्रमुख दीपक भण्डारी जी के द्वारा चुंडाई सेन्धीखाल , चुंडाई धौलखेत खाल की सड़क का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया गया था यहाँ तक कि दीपक भण्डारी जी के द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष भी ये मुद्दा रखा गया था परन्तु सरकार ने एक कान से सुना दूसरे से निकाल दिया , यहाँ तक कि मुख्यमंत्री जी के गृह क्षेत्र सतपुली से चमासु धार की बन रही सड़क के मुद्दे को प्रशासन के संज्ञान में लाया गया था पर ठेकेदार की ऊंची पहुच के कारण यहाँ भी कोई कार्यवाही नहीं हुई आज हम आपको लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के रिखणीखाल विकासखंड के द्वारी-भौन मोटर मार्ग के बारे में बता रहे हैं यहाँ पर भी मनको की जमकर ध्वजियां उड़ाई जा रही है यहाँ पर द्वारी से आगे सड़क का डामरीकरण हो रहा है । इस सड़क डामरीकरण पर नदी रोखड़ का कंक्रीट और रेत बिछाया जा रहा है । रोड के डामरीकरण में जमकर कच्चे पत्थरो का इस्तेमाल हो रहा है ऐसे मैटीरियल से बन रही सड़क ज्यादा समय तक नही टिक सकती । होना यह चाहिए है कि कच्ची रोड पर पहले (J वन )बड़ी रोड़ी फिर J2 फिर 6 mm की गिट्टी और फिर 2 mm मिक्स तारकोल लेकिन यहाँ पर कुछ उल्टा ही हो रहा है संबंधित ठेकेदार/कंपनी केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान और भारतीय रोड कांग्रेस द्वार सड़क की डामरीकरण/कारपेटिंग पर जारी की गई दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है । लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई का कोई भी इंजीनियर और अधिकारी द्वारा इस रोड पर हो रहे डामरीकरण के कार्य पर प्रयोग हो रहे मटेरियल की जांच नहीं की जा रही है । इस संबंध में ग्राम नवतेली (तेल्लागांव) ब्लाक रिखिणीखाल के निवासी श्री बालमसिंह रावत जी ने निदेशक, पीएमजीएसवाई, श्रीनगर को एक पत्र लिखा है परन्तु अभी तक संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार ठेकेदार की पहुंच उपर तक है । इसलिए वह गुणवत्ता और मानकों पर ध्यान नहीं दे रहा है ।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि (माननीय सांसद, विधायक) और सभी पंचायती सदस्य (ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख) सड़कों के डामरीकरण व कारपेटिंग में हो रही

Pmgsy के तहत लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में बन रही सभी सड़को की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, यदि निष्पक्ष जांच न हुई तो जनता के साथ हम आन्दोलन पर विवश होंगे

ब्लॉक प्रमुख ज़हरीखाल व कांग्रेस नेता दीपक भंडारी

– पौड़ी इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *