रात्रि ड्यूटी भत्ते की कटौती पर लगी रोक, केंद्रीय रेलवे कर्मचारियों में खुशी

बरेली। रात्रि ड्यूटी भत्ते की कटौती पर सहमति देकर केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को खुशियोंं से भर दिया। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के तहत नरमू द्वारा रात्रि भत्ता कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था। मामले को संज्ञान में लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने रात्रि भत्ता कटौती पर रोक लगाने के आदेश कर दिए। केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के यादव द्वारा कटौती पर रोक लगाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए। रेलवे बोर्ड से आदेश जारी होते ही कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई और कर्मचारियों ने एआईआरएफ एवं नरमू की जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आपस मे मिठाइयों का वितरण किया। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि नाइट ड्यूटी अलाउंस की कटौती के विरोध में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया था और शुक्रवार को रेलवे बोर्ड से आदेश जारी हो गया है। बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि यदि कर्मचारियों का यूंही सहयोग मिलता रहा और एआईआरएफ एवं नरमू के प्रति अपना विश्वास बरकरार रखा तो रेलवे में न्यू पेंशन स्कीम भी खत्म होगी। रेलवे का निजीकरण भी नहीं होने दिया जाएगा। जिनमें मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक, मंडल मंत्री कामरान अहमद, सीडी अवस्थी, सुंदरपाल सिंह, नूतन प्रकाश, सोमनाथ बनर्जी, रईस अहमद, रोहित सिंह, रिया सिंह, बृजेश सागर, हरीश भारती एवं मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *