ब्रॉडगेट का निरीक्षण पूर्ण, सीआरएस की ट्रैक पर दौड़ी स्पेशल ट्रेन

बरेली/शाहजहांपुर। रेलवे संरक्षा आयुक्त ने अन्य अधिकारियों के साथ स्पेशल सैलून से बीसलपुर-शहबाजनगर (42.44 किमी) रेल खंड के पहले दिन बीसलपुर- निगोही (22.53 किमी) का गहन निरीक्षण किया गया था। रेलखंड के दूसरे दिन रविवार को निगोही-शहबाजनगर (19.71 किमी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर बनाए गए अंडरपास भी देखे। रेलवे ट्रैक पर विभिन्न स्थानों पर बनी पुलिया व अंडरपास का भी संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने निरीक्षण किया। रविवार को शहबाजनगर से बीसलपुर रेल खंड पर स्पेशल ट्रेन द्वारा 118 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से 14.40 बजे से गति परीक्षण किया गया। स्पेशल ट्रेन को शहबाजनगर से बीसलपुर 42.44 किमी की दूरी तय करने में लगभग 30 मिनट का समय लगा। मोटर ट्राॅली द्वारा रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने मार्गवर्ती सभी बडे़ एवं छोटे पुलों, समपारों, कर्वों, प्वाइंट्स, स्टेशन पैनलों आदि का गहन निरीक्षण किया। विदित हो कि पीलीभीत-शाहजहांपुर (83 किमी) रेल खंड का आमान परिवर्तन कार्य की स्वीकृति वर्ष 2017-18 में रु. 426.74 करोड़ की अनुमानित लागत से प्रदान की गई थी। तद्नुसार पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल खंड का आमान परिवर्तन करने के लिए 30 मई, 2018 से इस रेल खंड पर मीटर गेज रेल गाड़ियों को संचालन बंद कर दिया गया था। इस आमान परिवर्तन परियोजना के प्रथम चरण में पीलीभीत-बीसलपुर रेल खंड का आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात् रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा 10 एवं 11 फरवरी, 2020 को निरीक्षण किया जा चुका है। शहबाजनगर से शाहजहांपुर के बीच तीन-चार किलोमीटर का कुछ हिस्सा अभी पूरा होना है। नवबंर में रेलवे पूरा कर देगा। ट्रेनों का संचालन पीलीभीत से शहबाजनगर स्टेशन तक होगा। इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण आरके यादव, मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत सहित निर्माण संगठन एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *