बुंदेलखंड से पलायन है जारी: दामोदर यादव

पूँछ (झांसी)बुंदेलखंड से जारी है पलायन कोई भी सरकार नही करती है बुंदेलखंड के हित की बातl यह विचार दामोदर यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जागो हिन्द संगठन ने ग्राम अमरौख में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युबा केंद्र के समारोह के अबसर पर संबोधित करते हुए कहा और साथ ही बताया कि मैंने बहुत से राजनैतिक दलों में गहराई तक जा कर उनकी नब्ज को टटोल के देखा है जब भी पृथक बुंदेलखंड की बात आती है तो सत्ताधारी सरकारे मौन हो जाती है पिछले कई वर्षों से विभिन्न संगठनों द्वारा पृथक बुंदेलखंड की लगातार मांग जारी है इस दौरान कई राजनीतिक दलों ने बुंदेलखंड पृथक राज्य को लेकर सत्ता आसीन होने के बाद बुंदेलखंड की चर्चा को ही बंद कर दिया जाता है जबकि बुंदेलखंड के पृथक होने तक सभी संगठन एकजुटता के साथ संघर्ष करते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूछ थाना S I मुजम्मिल हुसैन ने की नेहरू युवा महिला मंडल में ब्यूटी पार्लर 25 प्रशिक्षित युवतियों को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि जागो हिंदू संगठन के अध्यक्ष तथा अध्यक्षता कर रहे हुसैन तथा रतनगढ़ महाराज आनंद जी ने संयुक्त रूप से युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किए कार्यक्रम के मध्य लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के महत्व को दर्शाते हुए उपस्थित मीडिया कर्मियों तथा पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा रवि शर्मा महेश पटेरिया रोहित झा RS नामदेव नीरज साहू रामकुमार गोस्वामी इदरीश इरशाद आयुष साहू रहीश यादव नरेंद्र सविता दयाशंकर साहू दिनेश यादव नीरज लखेरा विशाल पत्रकार के अलाबा ग्राम प्रधान अजमेर सिंह सहित नेहरु युवा मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी तथा ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे। संचालन अरविंद कुमार यादव ने किया आभार उमाशंकर नामदेव द्वारा किया गया अजमेर सिंह उमाशंकर नामदेव युवा मंडल सेसा, सचिव आराधना नामदेव, भारत, अंजना, अमित गुप्ता, कुलदीप यादव, यशवंत, दीपू, कुसमा, संगीता, काजल, नीलम, विशाखा कुशवाहा, शिवानी, अंजना कुमारी, रोशनी, रागनी गौतम, ज्योति वर्मा, शिवानी वर्मा, दीपांजलि, पूजा देवी, विशाखा कुशवाहा, भारती देवी, शिवानी वर्मा, साधना, वंदना, कामनी, रागनी, उपासना, अर्चना, आरती, अंजली वर्मा, साधना वर्मा, दयासागर, भूपेंद्र, अजय, राहुल, दीपिका नामदेव आराधना आदि उपस्थित रही l

रिपोर्ट: दयाशंकर साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *