पूँछ (झाँसी) कस्बे की इकलौती पंजाब नेशनल बैंक में व्यवस्थाएं वे पटरी हो चुकी हैl बैंक के कर्मचारी एकत्रित हो रही भीड़ को संतुष्ट करने में नाकामयाब साबित हो रहे हैl वही भीड़ और गर्मी में उपभोक्ता पंजाब नेशनल बैंक की व्यवस्थाओं को कोसते नजर आते हैl बूढ़ा हो या जवान महिला हो या विकलांग बैंक में हर एक को एक ही तराजू में तौला जाता हैl अपनी ही धन राशि को निकालने के लिए समस्याओ से दो चार होना पड़ता हैl जमा और निकासी के लिए उपभोक्ताओं को दिन भर या दो दिन तक चक्कर लगाने पड़ते हैl शाखा में कर्मचारियों की कमी तो माह के सभी दिनों तक बनी रहती हैl न्याय पंचायत में सिर्फ एक बैंक होने के कारण ग्रामीण उपभोक्ता परेशान बना हुआ हैl वही बैंक प्रबंधन द्वारा इस ओर जरा भी ध्यान आकर्षित करता नजर नहीं आ रहा हैl रामकुमार यादव, साकेत सेठ, आनंद गोस्वामी, राजकुमार संदीप दयाशंकर नीरज स्यामजी, पवन, यतेन्द्र आदि ने शाखा की बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने सहित दूसरी शाखा स्थापित करने की मांग कीl
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू