बरेली। नेहरू युवा केन्द्र की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए अपर जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने कहा कि युवा देश की प्रति की प्रहरी है, अतः युवाओं के विकास हेतु प्रभावी कदम उठाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए तथा उन्हें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक रूप से सशक्त कर देश की प्रगति तथा नवनिर्माण हेतु आगे लाया जाए।श्री महेन्द्र सिंह बुधवार को नेहरु युवा केंद्र की वार्षिक कार्ययोजना के सम्बंध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में कौशल विकास, समाज कल्याण एवं श्रम एवं स्वतः रोजगार की योजनाओं के साथ समन्वय करने का सुझाव दिया गया। उन्होंने बाल श्रम रोकने एवं महिला सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्य करने की नेहरू युवा केन्द्र से अपेक्षा की। जिला युवा समन्वयक डाॅल्वी तेवतिया ने वार्षिक कार्ययोजना पर बताया कि कोविड-19 की प्रभावी रोकथाम फिट इण्डिया अभियान, क्लीन विपेज ग्रीन विपेज, जल संरक्षण तथा स्वच्छता बैठकों को प्रमुख रूप कार्ययोजना में जोड़ा गया। स्वतः रोजगार तथा आत्मनिर्भर भारत इस बार कार्ययोजना के मुख्य बिन्दु है। ब्लाक स्तर व जिला स्तर के खेलकूद, जिला युवा सम्मेलन, महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान, संस्कृतिक कार्यक्रम, युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण तथा नये युवाओं मण्डलों के निर्माण के साथ-साथ विभिन्न विभाग की योजनाओं पर युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ एक युवा मण्डल को 25 हजार का अवार्ड तथा देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर ब्लाक तथा जनपद स्तर पर प्रतियोगिता कराई जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव