बरेली। जिला अस्पताल में चौकी के पास पानी की पाइप लाइन फटने से सड़क पर जलभराव हो गया है। इस जलभराव के कारण स्टाफ से लेकर मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीज इस पानी से होकर अपना इलाज कराने को मजबूर है। जिला अस्पताल चौकी के पास पानी की पाइपलाइन पड़ी हुई है। बीती मंगलवार की रात किसी तरह वह पाइप लाइन फट गई। जिस कारण जिला अस्पताल की ओपीडी के साथ-साथ इमरजेंसी वार्ड के सामने पानी ही पानी नजर आ रहा है। बिना बरसात जलभराव से वहां आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी लेकिन अभी तक पानी की पाइप लाइन दुरुस्त नहीं हो सकी है। वहीं पानी की पाइप लाइन फटने से अस्पताल में पानी की किल्लत हो गई है। जब तक पानी की पाइप लाइन को सही नहीं किया जाएगा। अस्पताल में कर्मचारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।।
बरेली से कपिल यादव