उत्तराखंड – जनपद पौड़ी गढ़वाल में पुलिस व जनता के मध्य सामंजस्य स्थापित करते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने, यातायात का विनियमन करने व अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस सारथी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक पुलिसकर्मी को निर्देशित किया गया है कि, वह अपनी-अपनी बीट में 20-20 जनता के व्यक्तियों को अपना सारथी बनाएगा। यह सारथी अपराध नियंत्रण, यातायात विनियमन व शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे। इसी क्रम में आज दिनाँक 17 अप्रैल 2018 को कोतवाली श्रीनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल की अध्यक्षता में पुलिस सारथी सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त सम्मेलन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस सार्थियों एवं जनता को संबोधित करते हुए शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने काआह्वान किया गया।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस में नवसृजित हिल पेट्रोल यूनिट
को भी फ्लैग ऑफ किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में संपूर्ण पर्वतीय जनपदों में यातायात के विनियमन, अपराध निरोध एवं सड़क दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु हिल पेट्रोल यूनिट का गठन किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, उप जिलाधिकारी श्रीनगर, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी, तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट