बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन की बैठक कस्बा स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल में की गई। जिसमें बीईओ के निर्देश पर रीड एलांग एप की जानकारी दी गई। जिसमे संकुल प्रभारी रमेश कुमार पपनै व एआरपी जनार्दन तिवारी ने बताया कि स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्र रीड एलांग एप के तहत हिंदी व अंग्रेजी बोलने का सलीका सीखेंगे। यह लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिनके अभिभावकों के पास मल्टीमीडिया सेट होगा। कोरोना काल मे स्कूलों के बंद होने से घर बैठे छात्र हिंदी व अंग्रेजी के शब्द न भूलें इसलिए उन्हें अब रीड एलांग एप के माध्यम से पढ़ाई करायी जाए। स्कूल संचालकों का कहना है ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पास एंड्राइड फोन बहुत कम है। जिसके पास मोबाइल तो है पर रिचार्ज नहीं है। मोबाइल देखने से बच्चों की आंखों पर इसका एक गहरा प्रभाव पड़ेगा। रेड रोज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय सक्सेना व ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक केसी शर्मा ने कोरोना काल में सात माह से बंद स्कूलों को बच्चों के हित को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालय खोलने की मांग की। स्कूल संचालकों ने मांग कि सरकार जिस प्रकार के ऐसे स्कूलों में किताबें जूता मोजा ड्रेस आदि निशुल्क उपलब्ध कराती है उसी प्रकार प्राइवेट स्कूलों में छात्रवृत्ति की व्यवस्था करें। बैठक में यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, राजेश सक्सेना, मनीष राठौर, मोहम्मद जुबेर, जाकिर हुसैन, सुधीर शर्मा, नरसिंह, जितेंद्र सिंह आदि तमाम गणमान्य स्कूल संचालक उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव