सहारनपुर- कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित एक दिवसीय मेले का उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, बालिकाओं के हित में चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ प्रत्येक शहर व गांव में पहुंचे इसके लिए हम सभी को भी मिलकर अथक प्रयास व भरपूर प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। जिससे महिलाओं व बालिकाओं को पूर्ण स्वस्थ रखा जा सके। सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने मिशन महिला व स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शिवांगी गोड, स्वास्थ्य अधिक्षक अजीत सिंह राठी, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष विनोद पंवार, नगर अध्यक्ष प्रवीण सैनी, संजय, जहीर अहमद, ऋषिपाल सिंह ,सीडीपीओ कुसुम देवी आदि मौजूद रहे।
– मन्थन चौधरी,सहारनपुर