बरेली। लोगों की शिकायत पर हिस्ट्रीशीटर के रिश्तेदारों के काले धंधों पर शिकंजा कसा गया तो वह बौखला गया। अब अपनी पत्नी के जरिए लोगों के खिलाफ आरोप लगाकर लोगों को धमका रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। थाना सुभाषनगर क्षेत्र में मढीनाथ की सिठौरा स्थित शराब की दुकान के पास रहने वाला एक शख्स काफी समय से अवैध शराब का कारोबार करता रहा है। उसके घर के पास ही रहने वाला उसका सगा साला कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है। यह शिकायतें काफी समय से पुलिस पर पहुंच रही थी। अभी 15 दिन पहले पुलिस ने शांति विहार कन्हैया धन सिंह मार्ग हिस्ट्रीशीटर के बेटे को पांच किलो डोडा के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उसके बाद से इसके घर पर संदिग्ध लोगों के आने के साथ ही संदिग्ध गतिविधियां भी बढ़ गई। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। लोगों द्वारा दबंग के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होने की जानकारी मढ़ीनाथ चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार को दी गई। साथ ही उसके घर पर संदिग्ध लोगों के आने का समय भी बताया गया। चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने हिस्ट्रीशीटर के बहनोई से जांच के लिए उस समय की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने को कहा। उसके बाद चौकी इंचार्ज में लोगों की मांग पर उसके घर के पास ही पुलिस पिकेट लगवा दी है। जिससे उसके काले धंधों पर लगाम लगने लगी है। बौखलाए दबंग ने अपनी पत्नी के जरिए चौकी इंचार्ज पर ही घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगवा दिया ताकि पुलिस का शिकंजा किसी तरह ढीला हो और वह काम करने लगे। हिस्ट्रीशीटर के बहनोई का भी आपराधिक इतिहास रहा है। कैंट में सेना के जवानों ने उसे दो पेटी नकली शराब के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। जिस मामले में बहस जेल भी जा चुका है। मोहल्ले के रहने वाले लोगों ने बताया कि पुलिस पिकेट लगने से नसेड़ियों का मोहल्ले में आना बंद हो गया है। साथ ही शराब बेचने का धंधा चौपट हो गया है। इसी वजह से यह दबंग बौखला गए है।।
बरेली से कपिल यादव