पौड़ी – विकासखंडजयहरीखाल के ढौंटियाल में “ढौंटियाल प्रीमियम लीग” क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच ग्राम खर्का व सेंधीखाल के मध्य खेला गया जिसमें सेंधीखाल की टीम विजेता रही।
मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख “दीपक भंडारी” जी द्वारा दोनों विजेता और उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं दी गई जिसमें उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि – खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को उजागर करने का मौका मिलता है व इस प्रकार के खेलों को दैनिक जीवन में नित्य रूप से जोड़ना चाहिए… खेल, व्यायाम तथा अन्य प्रकार की शारीरिक क्रियाकलापों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, तथा उन्होंने क्षेत्रीय जनता को जमीन का प्रस्ताव उपलब्ध करवाने को कहा कि यदि जमीन उपलब्ध हो जाती हैं तो तत्काल ही “ढौंटियाल” में मिनी स्टेडियम के रूप में एक क्रीडा स्थल का निर्माण करवाया जाएगा।
इस उपलक्ष में आयोजक श्री यतेंद्र सिंह नेगी, मंच संचालन कर्ता दीपक नेगी, ग्राम सभा प्रधान सेंधीखाल भगत सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंडेर गांव सुनील कुमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य घेटुल गांव मनवर सिंह गुसाईं, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बौंठियाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
– पौडी से इन्द्रजीत सिंह असवाल