बरेली। बरेली कॉलेज में बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इनकी मांग है कि तीन सालों से बंद पड़े आजाद छात्रावास को खोला जाए, करोड़ों रुपए की लागत से बने परीक्षा भवन में आई दरारों को ठीक कराया जाए। परीक्षा भवन में बने हुए अभी कुछ ही वर्ष हुए हैं और इसकी मरम्मत कराने की नौबत आ गई। ऐसे में इसकी जांच कराई जाए कि घटिया सामग्री का प्रयोग कर परीक्षा भवन का निर्माण कराया गया। जल्द ही कॉलेज खुलने वाला है लेकिन अभी तक कॉलेज में सफाई भी नहीं कराई गई है। बीबीए बीसीए विभाग में कई कई फीट ऊंची घास और झाड़ियां भी उग आई है। क्लास शुरू होने से पहले साफ सफाई कराई जाए। मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो प्रगतिशील समाजवादी छात्र सभा बरेली कॉलेज में उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राशिद मेवाती, जिला उपाध्यक्ष संजय मेवाती, प्रमुख महासचिव हिमांशु यादव, महानगर अध्यक्ष रूद्र प्रताप मिश्रा, जिला महासचिव शिवम, आबिद हुसैन अंसारी, आकाश आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव