पैसा खपाने को निजी जमीन पर सार्वजनिक शौचालय करा दिया निर्माण

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक की ग्राम पंचायत पनवड़िया में पैसा खपाने को मंदिर के पास निजी जमीन पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश है। आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण मंदिर के पास गांव के ही एक ग्रामीण की जमीन खरीद कर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की जमीन होने के बाद भी निजी जमीन पर निर्माण कराना नियम विरुद्ध है। ग्रामीणों ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय पर आपत्ति जताई थी कि मंदिर के पास निर्माण न कराया जाए लेकिन जबरन निजी जमीन खरीद कर निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम समाज की जमीन होने के बावजूद यहां निर्माण कराया जाना गलत है। सार्वजनिक शौचालय में निर्माण कराने में भी बहुत सारी अनियमितताएं है। जिसमें टाइल्स का कार्य दीवारों पर बेढंग से कराया गया है। उसकी हालत ऐसी है कि उसमें एक दिन भी बैठने योग्य नहीं है। केवल पैसा खपाने के लिए ऐसी जगह सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। निजी जमीन को जब तक ग्राम समाज में परिवर्तन न हो तब तक उस पर निर्माण नहीं कराया जा सकता लेकिन फिर भी निर्माण कराया गया। गांव में चर्चा है कि यह जमीन जिसकी है वह शराब का आदी है। शराब पीने के लिए उसने यह जमीन बेची है। लेकिन जमीन को ग्राम समाज में परिवर्तित नहीं कराया गया। इस मामले में खंड विकास अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी से फोन पर संपर्क किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हो हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *