बरेली। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (आरएफओ) परीक्षा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिले के 49 केंद्रों पर पीसीएस प्री की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा में कहीं से नकल, पेपर लीक, हंगामा होने जैसे मामले सामने नहीं आए। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा पीसीएस, सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा की प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक चली। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक कराई गई। परीक्षा को नकलमुक्त बनाने के लिए आयोग ने इस बार काफी कड़ाई की थी। परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराई गई। मगर अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया गया। कई केंद्रों पर सैनिटाइजेशन का काम नहीं हो रहा था। अधिकांश केंद्रों पर बिना थर्मल स्क्रीनिंग के ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिया गया। सभी केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा है।।
बरेली से कपिल यादव