बरेली। अनाधिकृत ढाबों पर बस रोकने वाले चालक-परिचालक की अब खैर नहीं। अवैध ढाबे पर बस रोकी तो पहली बार पकड़े जाने पर जुर्माना लगेगा, बल्कि दूसरी बार में संविदा चालक-परिचालक की नौकरी भी जाएगी। वहीं नियमित चालकों को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चालक-परिचालक दोनों ही इसके लिए जवाबदेह होंगे। त्योहारी सीजन को देखते हुए सेवाओं में सुधार के लिए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने कड़े दिशा-निर्देश क्षेत्रों को जारी किए हैं। बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके बनर्जी ने बताया कि इस माह नवरात्र दशहरा के पर्व है। इस अवसर पर बसों में भीड़ बढ़ना लाजमी है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए परिवहन मुख्यालय द्वारा 15 नई बसें मुहैया कराई गई है। एसके बनर्जी ने बताया कि नई बसों में से चार चार बसें पीलीभीत बदायूं, बरेली डिपो व रूहेलखंड डिपो को उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन बसों को दिल्ली लखनऊ रूट पर चलाया जाएगा। इस माह नवरात्र व दशहरा का पर्व होने की वजह से बसों में यात्रियों की भीड़ अधिक रहने की संभावना है। जिसको देखते हुए बरेली दिल्ली के दो अधिकृत ढाबे हैं। वहीं पर रोडवेज चालक परिचालक बसों का कुछ देर ठहराव कर सकेंगे। उनका मानना है कि त्योहारी सीजन के दौरान जहर खुरानी गिरोह के सदस्य कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो जाते है। त्योहारी सीजन के दौरान जहरखुरानी गिरोह के सदस्य यात्री के साथ काफी घुल मिल जाते हैं और नशीले पदार्थ का सेवन कराकर रास्ते में ही उनका सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते है। रोडवेज की टिकट चेकिंग दल की तीन टीमें बनाई जाएंगी। एक टीम में पांच पांच कर्मचारी होंगे। यह तीन सेक्टरों में चेकिंग करेंगे। लॉन्ग रूट की बसों में अधिकांश यात्री स्टॉपेज का टिकट लेकर बीच रास्ते में उतारने के लिए कहते हैं तो परिचालक सुरक्षित स्थान देखकर ही बस रोककर यात्री को उतार सकेगा।।
बरेली से कपिल यादव