गाजीपुर- दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 10 अप्रैल को 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक हरेंद्र राम पुत्र धनराज राम को पुलिस ने रविवार की रात्रि 10 :15 बजे देवल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।सोमवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने दुष्कर्मी को जेल भेंज दिया। थाना निरीक्षक आखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिला की दुष्कर्म का आरोपी हरेंद्र राम बिहार से देवल पुल की ओर आ रहा है।सूचना पाकर मय फोर्स गहमर थाना क्षेत्र के देवल पुल के पास रात्रि 9 बजे पहुंच गया।एक घंटा इंतेजार करने के बाद देखा गया कि हरेंद्र बिहार से पैदल ही देवल पुल को पार कर देवल गांव की ओर आ रहा था।जैसे ही वह पुल से नीचे उतरा उसे पकड़ कर थाना लाया गया।थाना में पूछताछ के दौरान पहले वह घटना को लेकर इधर उधर की बाते कर रहा था।लेकिन जब उसके उपर दबाव बना तो वह टूट गया और अपने जुर्म को कबूला लिया।
– प्रदीप दुबे,गाजीपुर