सड़क से लेकर गलियों तक अतिक्रमण का बोलबाला, प्रशासन मौन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्बे को अतिक्रमण मुक्त कराना हमेशा प्रशासन के लिए चुनौती बना रहता है। ऐसा नहीं है कि प्रशासन ने प्रयास नहीं किया लेकिन कुछ दिनों तक अभियान चलाकर जिम्मेदारी इतिश्री कर लेते हैं। इसलिए आज तक इसका स्थाई समाधान नहीं निकल सका। इसके चलते कस्बे की यातायात व्यवस्था हमेशा बिगड़ती बनती रही है। कई बार प्रशासन को अतिक्रमण के चलते जाम का झाम झेलना पड़ता है। सड़क पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण ने लोगों का पैदल चलना दुश्वार कर दिया है। दोनों ओर से दुकानें तो सज गई हैं लेकिन किसी भी दुकान के सामने पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। दुकानों के सामने जो भी जगह बची है उसमें पैदल निकलना भी मुश्किल है। कस्बे मे मुख्य मार्ग से जामा मस्जिद होते हुए सब्जी मंडी में आने जाने का रास्ता हुआ करता था लेकिन अब अतिक्रमण करने वालों ने इस गली को बंद होने की कगार पर पहुंचा दिया है। जिस कारण आने जाने का रास्ता बंद हो चुका है और अब यह गली बंद होने की कगार पर है। कस्बे के लोगों ने इस गली को अतिक्रमण मुक्त कर खोले जाने की मांग की है। अतिक्रमण की वजह से सब्जी मंडी एवं अंसारी मोहल्ले में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सुमित का कहना है कि इस गली के बन्द होने के कारण सब्जी मंडी में आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गली को खोला जाना चाहिये। मोहम्मद तौहीद का कहना है कि पहले इस गली से आवागमन हुआ करता था लेकिन अब यह गली बंद होने की कगार पर है। जिस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा नगर के मुख्य मार्ग लोधी नगर चौराहे से लेकर सीको वाली गली तक वाहनों की भी भीड़ अधिक रहती है। ऐसे में सड़क पर बढ़ रहे अतिक्रमण के चलते यहां जाम की समस्या लगातार लगा रहता है। इसके बाद भी प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने के प्रति गंभीर नहीं हैं। पैदल चलने के लिए लोगों को बीच सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। इससे आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार होने की संभावना बनी रहती है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद रहते हैं। ऐसे लोग सड़क व पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को अपना अधिकार समझने लगते हैं। इससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *