जंक्शन के सीआईटी पर बड़ौदा ऑफिस से होगी कार्यवाही, की गयी शिकायत

बरेली। जैकसन के मुख्य टिकट निरीक्षक भावेश शर्मा की अब मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। यूनियन के धरना प्रदर्शन के बावजूद जब मुरादाबाद मंडल ने सात दिन में कोई कार्यवाही नहीं की तो अब मामला बड़ौदा ऑफिस दिल्ली पहुंच गया है। एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि मुरादाबाद से नहीं बड़ौदा ऑफिस दिल्ली से कार्यवाही करवाऊंगा। आगे बताया कि मुरादाबाद मंडल के एक अधिकारी के संरक्षण के चलते सीआईटी भावेश शर्मा पर चार बार जांच के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। भावेश शर्मा की लखनऊ से बरेली में एक महिला अधिकारी ने पोस्टिंग करवाई। मंगलवार को इस मामले की गूंज जीएम ऑफिस में गूजेंगी। एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन बरेली शाखा की ओर से मुख्य टिकट निरीक्षक भावेश शर्मा के खिलाफ दो बार धरना प्रदर्शन भी किया गया और यह प्रदर्शन तीन-तीन दिन चला। हर बार मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों द्वारा यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सीआईटी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पिछले सप्ताह सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया कि सिर्फ 7 दिन का समय दिया जाए और 7 दिन तक धरना प्रदर्शन न हो। भावेश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को सात दिन बीत जाने के बाद भी मुरादाबाद मंडल ने कोई कार्यवाही नहीं की। यूनियन नेताओं का आरोप है कि मुरादाबाद के एक अधिकारी के संरक्षण के चलते भावेश शर्मा लगातार कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। इतना ही नहीं मुरादाबाद डिवीजन की छवि खराब करने के लिए भावेश शर्मा ने अपने निजी स्वार्थ को देखते हुए दिल्ली से विजिलेंस को भी बुलाया था। 52 कर्मचारियों की ओर से भावेश के खिलाफ लिखित शिकायत की गई। कर्मचारियों के चार बार बयान दर्ज किए गए। नतीजा कुछ नहीं निकला। सीआईटी भावेश के खिलाफ कार्रवाई न होने पर बरेली शाखा सचिव राजेश दुबे ने एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा से मंगलवार की सुबह फोन पर वार्ता की। उनको सीआईटी प्रकरण के बारे में अवगत कराया। कहा कि इस प्रकार से यूनियन की ताकत को भी तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। आश्वासन देकर धरना खत्म कराया गया। कोई कार्रवाई सीआईटी के खिलाफ नहीं की गई है। आठ दिन बीत गए हैं। अगर इस तरह से हुआ तो इससे कर्मचारियों में यूनियन के प्रति छवि खराब होगी। शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि मंगलवार को महाप्रबंधक को मामले से अवगत करा दिया है। मुरादाबाद डिवीजन के अधिकारी अपनी मनमानी करने में लगे हुए है। इसलिए अब बड़ौदा ऑफिस से जांच कर कार्यवाही की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *