बरेली। नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरूनगला द्वितीय में गांधी जयंती के अवसर पर शिक्षकों द्वारा उल्टा तिरंगा फहरा दिया गया। तिरंगा फहराने के बाद भी स्टाफ ने इस पर ध्यान नहीं दिया और फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए। कुछ देर बाद यह फोटो मीडिया से लेकर अधिकारियों तक पहुंच गए। झंडा फहराने के समय दो अध्यापक और तीन अनुदेशक मौजूद थे। नगर शिक्षा अधिकारी देवेश राय ने लोगों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर झंडारोहण की समय सावधानी बरतने की बात कही गई थी। तिरंगा को पर आते समय और उतारते समय नियमों का पालन करने को कहा गया था लेकिन इसके बावजूद भी गड़बड़ी हुई है। स्पष्टीकरण के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव