बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर सामूहिक उपवास किया। संगठन के जिलाध्यक्ष संजय सिंह व जिला मंत्री प्रदीप पटेल ने कहां कि वित्तविहीन शिक्षकों की नियमावली जारी कर मानदेय देने, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण करने, कंप्यूटर व व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देने, चिकित्सा सहित आदि सुविधा देने की मांगों को सरकार ने आज तक पूरा नहीं किया है। इसलिए संगठन को एक बार फिर से आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। उपवास के बाद प्रशासनिक अधिकारी आईडी उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान महेश चंद्र शर्मा, बृजेश शर्मा, मुद्रेश कुमार, अजय गुप्ता, जितेंद्र वार्ष्णेय, डॉ सुरेश रस्तोगी, अनिल प्रजापति, विष्णु गुप्ता, श्याम नारायण शर्मा, गोविंद दीक्षित आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव