बरेली। यांत्रिक क्रीड़ा संघ पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के तत्वाधान में आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन का गुरुवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में कर्मचारियों व खिलाड़ियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया । इस अवसर पर कर्मचारियों के तीन ग्रुप में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहले ग्रुप में 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के प्रतिभागी, दूसरे ग्रुप में 36 वर्ष से 45 वर्ष आयु के प्रतिभागी तथा तीसरे ग्रुप में 40 वर्ष से 60 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को मुख्य कारखाना प्रबंधक इज्जतनगर राजेश अवस्थी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कारखाना इज्जतनगर के हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नवीन मलिक, ओमवीर सिंह तथा बैडमिंटन से देवेंद्र थापा को मुख्य कारखाना प्रबंधक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कारखाना क्रीड़ा अधिकारी एवं मंडल विद्युत इंजीनियर कारखाना इज्जतनगर राजकुमार ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य कारखाना प्रबंधक इज्जतनगर राजेश अवस्थी ने कीड़ा संघ इज्जतनगर को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर नवीन शर्मा, कारखाना प्रबंधक अनिल कुमार, सहायक कारखाना प्रबंधक रुपेश तिवारी, रणधीर कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी कारखाना एके पांडेय, अकाउंट अफसर परमार, क्रीड़ा सचिव सुहैल अली, मनोज यादव, मोहम्मद कमर, महफूज खान, अभय मोहन, यशपाल सैनी, रामकिशोर, जसपाल भदोरिया, सत्यप्रकाश मिश्रा, अजय किशोर, मुकेश शर्मा, अनिल कटियार, अजीत, शैलेंद्र शर्मा, मोहम्मद इमरान, अतीक अहमद, जुगल किशोर आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में क्रीड़ा सचिव सुहैल अली ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव