बरेली। थाना क्षेत्र शीशगढ़ के बुझिया गांव से पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ को वन विभाग ने बिजनौर के अमानगर जंगल रेंज में छोड़ दिया। बुधवार की देर रात जैसे ही पिंजरा खोला गया तो आदमखोर तेंदुए ने दहाड़ लगाकर जंगल में छलांग लगा कर भाग गया। एक ही पल में तेंदुआ इतनी दूर चला गया कि वहां मौजूद अधिकारियों को तेंदुआ दिखाई ही नहीं दिया। डीएफओ भरत लाल के नेतृत्व में आदमखोर तेंदुआ को बरेली से बिजनौर ले जाया गया था। वन अधिकारियों का कहना है कि डीएफओ भारत लाल के नेतृत्व में आदमखोर शीशगढ़ के बुझिया गांव में बच्ची को निवाला बनाने वाले आदमखोर तेंदुआ को पहले ही प्रयास में वन विभाग ने पकड़ लिया। पिंजरे में कैद तेंदुआ का आकार देखकर ही लग रहा था कि तेंदुआ काफी पुराना हो चुका है। करीब 7 साल का यह बड़ा तेंदुआ जर्मन शेफर्ड कुत्ता से दोगुने आकार का था। करीब 1 कुंटल भजन का तेंदुआ देखकर वन विभाग के अधिकारी भी चकित रह गए। क्योंकि तेंदुआ प्रतिदिन कि किसी न किसी जानवर का शिकार कर रहा था बुधवार की शाम साढे चार बजे डीएफओ भारत लाल, एसडीओ आरबी सिंह, रेंजर रविंद्र सक्सेना के साथ तेंदुआ को बिजनौर के अमानगर जंगल ले जाया गया था। वहां वुधवार की देर रात में तेंदुआ को छोड़ा गया।।
बरेली से कपिल यादव