ऑनलाइन शादी का झांसा देकर लूटे जा रहे परदेसी, मास्टरमाइंड को भेजा जेल

बरेली। जिले में इन दिनों शादी कराने का झांसा देकर परदेसी बाबुओं को ठगने वाला गैंग सक्रिय था। शिकायत मिलने पर साइबर सेल की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने मैरिज ब्यूरो के कॉल सेंटर पर छापा मारा था। इस मामले में मास्टरमाइंड मनजीत बंजारा को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार दातागंज के मोहल्ला ब्रह्मपुर निवासी नेत्रपाल की पत्नी की मौत हो चुकी है। नेत्रपाल को मैरिज ब्यूरो की वेबसाइट से शादी करवाने का ऑफर मिला था। इसके लिए उन्होंने साढे सात हजार रुपए वेबसाइट के खाते में ऑनलाइन जमा करा दिए। इसके बाद से लगातार नेत्रपाल वेबसाइट के कथित कॉल सेंटर के संपर्क में थे उन्हें लड़की वालों से मिलवाने का झांसा दिया जा रहा था। काफी दिनों से जब लड़की से नहीं मिलवाया गया तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। नेत्रपाल ने बरेली पहुंचकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायत की तो उन्होंने साइबर सेल से ठगों का पता लगाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद साइबर सेल के उमेश त्यागी ने सटीक जानकारी निकालकर एसएसपी को बताया था। जिसके बाद बारादरी इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने साइबर सेल की टीम के साथ मिलकर प्रिंटिंग प्रेस मालिक के घर की छत पर चल रहे मैरिज ब्यूरो के कॉल सेंटर में छापा मारा था। जहां से पुलिस ने मंजीत बंजारा पुत्र रिंकू लाल बंजारा को गिरफ्तार किया। वह छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर के थाना नवागढ़ के कटौद गांव का निवासी है। यहां पुलिस को कंप्यूटर पर काम कर रही 12 लड़कियों को पुलिस थाने ले आई थी। इस दौरान पुलिस को मौके से 48 मोबाइल, 7 चार्जर, 4 कंप्यूटर और अन्य दस्तावेज मिले थे। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मनजीत बंजारा को जेल भेज दिया जबकि लड़कियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया है कि लड़कियों के दोषी पाए जाने पर उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।।

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *