कृषि अध्यादेशों के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान:जिले में कई स्थानों पर लगाया जाम,जोरदार प्रदर्शन

*आज जनपद मु0 नगर में है किसान कर्फ्यू

*कृषि अध्यादेश के विरोध में जगह जगह सड़कों पर उतरे हैं किसान मुजफ्फरनगर में नौ स्थानों पर चल रहा किसानो का चक्का जाम

मुज़फ्फरनगर- केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलों के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन ने देशव्यापी आंदोलन की अपनी घोषणा के तहत जनपद में अनेकों स्थानों पर सड़कों पर उतरकर किसान कर्फ्यू के नाम पर जाम लगा चक्का जाम कर दिया है ।जनपद में नौ स्थानों पर भाकियू के स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों के नेतृत्व में किसान चक्का जाम में जुटे हैं राकेश टिकैत लखनऊ में तो नरेश टिकैत शामली बॉर्डर पर चक्का जाम का नेतृत्व कर रहें हैं।

बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये तीन कृषि बिलों, गन्ना बकाया भुगतान और अन्य समस्याओं को लेकर आज भाकियू ने 25 सितम्बर को देशव्यापी आंदोलन के अन्तर्गत जनता कर्फ्यू और चक्का जाम का ऐलान किया हुआ है।इस आंदोलन को मजबूती के साथ सफल बनाने के लिए भाकियू के बड़े नेताओं ने अपनी अंतिम रणनीति बनाई जिसका आज खासा असर देखने को भी मिल रहा है ।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने गत दिवस यूनियन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी, लेकिन इसके बाद भी भाकियू ने अपने आंदोलन पर कायम रहने का ऐलान किया था।

जनपद मुजफ्फरनगर पर बड़े पैमाने पर किसानों ने इस आंदोलन को लेकर अपनी तैयारी बीते दिनों से ही करनी प्रारम्भ कर दी थी जो आज सफल हो रहें है।जनपद मुजफ्फरनगर में नौ स्थानों पर भाकियू ने चक्का जाम के प्वाइंट तय कर दिये हैं यहां पर तहसील और ब्लॉक अध्यक्षों को इस आंदोलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान के अनुसार मुजफ्फरनगर में नौ स्थान चिन्हित कर लिये गये हैं।जहां- जहां पर चक्का जाम चल रहा है।इन स्थानों में पुरकाजी ब्लाक में हाइवे फलौदा कट, चरथावल ब्लाक में रोहाना हाइवे,बघरा ब्लाक में लालूखेडी स्टैण्ड, बुढ़ाना ब्लाक में बायवाला, शाहपुर ब्लाक में पुलिस चौकी शाहपुर, जानसठ ब्लाक में मीरापुर बायपास मोंटी तिराहा, मोरना ब्लाक में चौधरी चरण सिंह चौक मोरना, सदर ब्लाक व नगर मुजफ्फरनगर टीम द्वारा रामपुर तिराहा और खतौली ब्लाक में नावला कोठी हाईवे पर चक्का जाम के लिए यूनियन कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन बादस्तूर प्रारम्भ हो चूका है।

जनपद में इस आंदोलन के लिए यूनियन के तहसील अध्यक्षों कपिल सोम खतौली, विकास शर्मा सदर, अशोक कुमार जानसठ और अनुज बालियान बुढ़ाना को भी जिम्मेदारी सौंपी है।

हालांकि भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और जिलाध्यक्ष लालूखेड़ी पर तैनात रहेंगे।


रिपोर्ट भगत सिंह/वसीम अहमद/संदीप कुमार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *