बरेली। बरेली जंक्शन पर मुख्य टिकट निरीक्षक भावेश शर्मा के खिलाफ लगातार टीटीई का विरोध बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद भी प्रशासन ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। मुख्य टिकट निरीक्षक भावेश के खिलाफ यूनियन ही नहीं बल्कि 52 टीटीई कई बार लिखित शिकायत कर चुके है। इस मामले में कई बार जांच भी की जा चुकी है लेकिन एक अफसर के कहने पर भावेश को हर बार बचाया जा रहा है। पिछले सप्ताह भावेश ने निजी स्वार्थ के चलते विजिलेंस को बुलाकर मुरादाबाद मंडल की छवि भी को खराब करने का प्रयास किया है। इससे उच्च अधिकारी भी उनके खिलाफ हो गए है। हालांकि 3 दिन पहले एसीएम नरेश कुमार ने मामले की जांच की थी। जांच में 42 टीटीई ने भावेश के खिलाफ बयान भी दर्ज कराए थे लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। भावेश पर मानसिक उत्पीड़न, अवैध वसूली, महिला कर्मचारियों की रात में ड्यूटी लगाने जैसे 25 बिंदुओं पर बयान दर्ज कराए गए थे। नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन का आरोप है उच्च अधिकारी कार्यवाही करना नहीं चाहते जबकि यूनियन के साथ-साथ उनके कई साथी कर्मचारियों ने भी तीन तीन बार बयान दर्ज करा चुके हैं। इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। सीआईटी के खिलाफ नॉर्दन रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन बरेली शाखा की ओर से अनिश्चितकाल प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। यूनियन के सचिव राजेश दुबे का कहना है, जब तक भावेश के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ बरेली से उनको हटाया नहीं जाता तब तक यूनियन का प्रदर्शन बरेली जंक्शन पर जारी रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव